India vs New Zealand : KL Rahul, Rohit Sharma, 5 Heroes of Team India's T20I series win|वनइंडिया

2020-02-02 84

Rohit Sharma, KL Rahul and Jasprit Bumrah shined to help Team India beat New Zealand by 7 runs in the fifth and final Twenty20 International match here on Sunday (February 2). With this win, the Men in Blue created history by becoming the first team to clean sweep a T20I series.Rohit scored an unbeaten 60 before getting retired hurt, KL Rahul scored 45 while Shreyas Iyer made a slow 33 as the tourists posted a below-par 163/3 in the stipulated 20 overs. The hosts bowled well as they kept the Indian guns silent for most of the part of the innings.

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती. इतना ही नहीं, 5-0 से सूपड़ा भी साफ़ किया. आइये आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के पांच हीरो के बारे में. जीत के सबसे बड़े हीरो केएल राहुल रहे. भारतीय टीम के इस ओपनर बल्लेबाज के लिए न्यूजीलैंड सीरीज किसी वरदान से कम नहीं है. पहले तो ओपनिंग करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की. इसके बाद विकेटकीपिंग में भी उन्होंने कमाल किया. अच्छी बात ये रही कि आखिरी मैच की दूसरी पारी में जब राहुल को कप्तानी मिली. तो उन्होंने भारत को जीत दिला दी. आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में केएल राहुल ने 224 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले.

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma